Jabalpur News: डकैतों को दबोचने क्राइम ब्रांच सहित 8 पुलिस टीमें एक्टिव, आईजी ने घोषित किया इनाम

Jabalpur News: 8 police teams including crime branch active to nab the dacoits, IG announced the reward

Jabalpur News: डकैतों को दबोचने क्राइम ब्रांच सहित 8 पुलिस टीमें एक्टिव, आईजी ने घोषित किया इनाम

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। इसास बैंक में बंदूक की नोक पर 14 करोड़ का सोना और 5 लाख रूपए नगदी लेकर फरार हुए डकैतों को पकड़ने के लिए जबलपुर पुलिस ने उत्तरप्रदेश के साथ बिहार सीमा में दबिश दी है। अब तक हुई पड़ताल के बाद जांच अधिकारी कयास लगा रहे हैं कि वारदात को अंजाम देने के बाद डकैत संभवत: उत्तरप्रदेश की ओर भागे हैं।

इधर, मकान मालिक के साथ घर किराए पर देने वाले युवक से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पाटन का रहने वाला रईस की धरपकड़ के लिए पुलिस ने उसके परिचितों और दोस्तों से पूछताछ की है। डकैतों की गिरफ्तारी पर एसपी सम्पत उपाध्याय के 10 हजार रूपए के इनाम को बढाकर आईजी प्रमोद वर्मा ने 30 हजार रूपए का किया है। डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस करीब 8 टीमें सक्रियता से छानबीन में जुटी हुई हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बैंक में दिनदहाड़े डकैती डालने वाले बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतबल है कि 11 अगस्त सोमवार को खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में सुबह करीब 9:15 बजे नकाबपोश डकैत बंदूक की नोक पर करीब 15 करोड़ रूपए का सोना और 5 लाख रूपए नगदी लेकर भाग गए थे।

पुलिस ने जांच करते हुए पाया कि वारदात को अंजाम देने वाले खितौला स्थित बस्ती में किराए के मकान में बीते 5 दिन से टहरे हुए थे। मकान मालिक इंद्रजीत विश्वकर्मा से पाटन के रईस नामक युवक ने दोस्तों के साथ मकान किराए पर लिया था। मकान किराए से दिलाने वाले सोनू बेन से रईस के क्या संबंध में इसकी जांच की जा रही है।

साइबर सेल कर रही कॉल सर्च- डकैती के बाद पुलिस अधिकारियों ने साइबर सेल के माध्यम से खितौला सहित बैंक आसपास के क्षेत्र के सभी कंपनियों के मोबाइल टॉवरों को कनेक्ट करते हुए पूरा डेटा खंगाला जा रहा है। वारदात के पहले सुबह करीब 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक के एक्टीवेट मोबाइलों की एक-एक कॉल सर्च कराई जा रही है।